Top News

RUANG VOLCANO : इंडोनेशिया में दिल दुहलाने वाले भयानक ज्वालमुखी विस्फोट

 इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी के प्रांत में मौजूद रूआंग ज्वालामुखी में धमाकेदार बिस्फोट हुआ. यह धमाकेदार विस्फोट से निकला राख और धुआं 19 किलोमीटर कि उंचाई तक पहुंच गया.सुनामी की आशंका पैदा हो गया. 800 से यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रुआंग ज्वालामुखी के धमाकेदार विस्फोट ने हैरान करनेवाला नजरा दिखाया.ये ज्वालामुखी नॉर्थ सुलावेसी प्रांत मे है.ये धमाकेदार विस्फोट को नजर में रखतेहुए सुनामी अलर्ट जारी   कर दिया गया. इतना तेज विस्फोट के बाद इसके राख और धुआं 19 किलोमीटर कि ऊंचाई तक stratosphare तक पहुंचा.

ज्वालामुखी विस्फोट

रुआंग ज्वालामुखी विस्फोट फोटो

इससे पहले 1871 मे यह ज्वालामुखी इतनि तेजी  से बिसफोट होने के कारण भयानक सुनामी हुआ था. अब वैज्ञानिकों को चिंता है कि इस विस्फोट के बाद यह ज्वालामुखी समंदर में न समा जाए . यानि यह भाविष्य में अंडरसी वॉल्कैनो बन जाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने